मेरे प्रिय सम्माननीय साथियों भाई एवं बहनों एवं माताओ मै आप मन के बेटा यतेन्द्र कुमार साहू (जनपद अध्यक्ष, महासमुंद) आप मन सभी बड़े बुजुर्गो के चरण ल छूकर आशीर्वाद मांगत हो एवं आप मन सबों ल ये विश्वास दिलाथो की आप मन जो उम्मीद एवं विश्वास से मोला जनपद अध्यक्ष बानाऐ हो ओ विश्वास ल सदैव पूरा करे के पूर्ण प्रयास ल करहू मैं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा, भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा, मैं अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूँगा तथा भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा। पुनः आप मन ल बहुत बहुत बधाइयां एवं धन्यवाद यतेन्द्र कुमार साहू (जनपद अध्यक्ष, महासमुंद) जय छत्तीसगढ़ महतारी की