𝐲𝐚𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚𝐤𝐮𝐦𝐚𝐫𝐬𝐚𝐡𝐮.𝐯𝐬𝐢@𝐠𝐦𝐚𝐢𝐥.𝐜𝐨𝐦 +𝟗𝟏𝟗𝟗𝟗𝟑𝟐-𝟒𝟓𝟎𝟔𝟗 𝐕𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐁𝐢𝐫𝐤𝐨𝐧𝐢 𝐂.𝐆.

महासमुन्द जनपद अध्यक्ष बीजेपी कार्यकर्ता माननीय यतेन्द्र कुमार साहू पर हुआ जानलेवा हमला

महासमुन्द जनपद अध्यक्ष बीजेपी कार्यकर्ता माननीय यतेन्द्र कुमार साहू पर हुआ जानलेवा हमला

महासमुन्द जनपद अध्यक्ष बीजेपी कार्यकर्ता माननीय यतेन्द्र कुमार साहू पर हुआ जानलेवा हमला

Join Yatendra Sahu Group

दिनांक 1/5/24 की बीती रात लगभग 8:50 बजे रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार बरबसपुर, वैभव चंद्राकर एवं तरूण चन्द्राकार सहित उनके गुंडों ने महासमुन्द जनपद अध्यक्ष भा.ज.पा. कार्यकर्ता माननीय यतेन्द्र कुमार साहू के उपर जानलेवा हमला करते हुए धारदार हथियार राड, डंडे एवं पंत्थर से मारपीट की जिसमें माननीय अध्यक्ष एवं उनके सुपुत्र को गंभीर चोट आयी है साथ ही उनकी कार क्र CG 06 GM 0024 मे भी राड डंडे एवं पंत्थर से तोड़फोड़ कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है

बता दें कि रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार बरबसपुर के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि प्रशासन की नाक के नीचे झालाराम चन्द्राकार द्वारा बरबसपुर मे रात्रि में महानदी मे अवैध रूप से JCB आदि से रेत खनन कर हाइवा क्र CG 04 PQ7204 आदि से अवैध परिवहन किया जा रहा है

जिसकी शिकायत पुनः प्राप्त हुईं की रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार एवं वैभव चंद्राकर, तरूण चन्द्राकार पिता दीनबंधु चंन्द्राकर आदि द्वारा महानदी में JCB लगाकर अवैध रूप से रात्रि में रेत खनन किया जा रहा है एवं हाईवा क्र CG04PQ7204 आदि द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है
इसी का पता लगाने हेतु माननीय जनपद अध्यक्ष महासमुन्द बरबसपुर गये थे
तो पाया कि रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार, वैभव चंद्राकर, तरूण चन्द्राकार एवं उनके गुंडों आदि अवैध रूप से रात्रि में JCB के द्वारा रेत खनन कर रहे हैं एवं हाईवा क्र CG 04 PQ7204 के द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा है
जिसे माननीय जनपद अध्यक्ष द्वारा रोका गया एवं मना किया गया एवं बात न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई

जिस कारण रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार तिलमिला उठा एवं गंदी गंदी गालियां देते हुए वैभव चंद्राकर, तरूण चंन्द्राकर एवं उनके अन्य गुंडों के साथ झालाराम चन्द्राकार ने जनपद अध्यक्ष महासमुन्द BJP कार्यकर्ता माननीय यतेन्द्र कुमार साहू एवं उनके सुपुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर राड डंडे एवं पंत्थर से वार किया जिसमें जनपद अध्यक्ष एवं उनके सुपुत्र को गंभीर चोटें आई हैं
साथ ही उनकी कार क्र CG 06 GM 0024 मे भी राड डंडे एवं पंत्थर से तोड़फोड़ कर कार सीसे आदि को तोडे एवं ‌वाहन को‌ नुकसान पहुंचाते हुए बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त किया गया है

घटना स्थल से जनपद अध्यक्ष महासमुंद द्वारा खनिज अधिकारी एवं थाना प्रभारी को कई बार फोन पर सूचित किया गया लेकिन घटना स्थल पर कोई भी प्रसाशन का नुमाइंदा नहीं पंहुचा और न‌ ही अभी तक अपराधियों पर कार्रवाई हुई है

इससे यह साबित होता है कि रेत माफिया झालाराम चन्द्राकार एवं उनके गुंडों को किसी का भी भय नहीं है

जब एक सम्मानित जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला किया जा रहा है तो आम आदमी की जान की कीमत इन‌ अपराधियों के लिए कोई मायने नहीं रखती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *