आपको व आपके परिवार को भाई-बहन के प्यारे त्योहार रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
अच्छे भैया मेरे… सबसे प्यारे भैया मेरे… तुम हो मेरे रखवाले… मुझसे ये राखी बन्धवाले… तेरे साथ मैं चलूँगी.. मेरे साथ तुम चलना… तेरी रक्षा मैं करुगी.. मेरी रक्षा तुम करना.. राखी का ये बंधन प्यारा.. इस बंधन को बांधे रखना.. टूटे ना रिश्तो का धागा… मजबूत अपने इरादे रखना… जब मैं तुमसे रूठ जाऊं.. तो तुम मुझे मनाना.. जब-जब मैं रोऊँ.. तुम मुझे हंसाना.. मेरे भैया दूर ना जाना.. मुझसे तुम राखी बंधवाना.. प्यारे प्यारे भैया मेरे … सबसे अच्छे भैया मेरे….